Kisan Andolan: “दिल्ली चलो” आह्वान से खुद को अलग करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चे ने 16 फरवरी के भारत बंद को लेकर प्रोग्राम जारी किया.
बयान में कहा गया है कि कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, खेती-किसानी बचाने, भारत बचाने के लिए 16 फरवरी 2024 को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा.
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण बंद के लिए जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि एसकेएम देश भर के लोगों से कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, कृषि बचाने और भारत को बचाने के ऐतिहासिक संघर्ष को सफल बनाने के लिए समर्थन और सहयोग करने की अपील करता है.
Farmers Protest 2.0: हरियाणा के सात जिलों में 15 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद