UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले से एक दिलदहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पहले दिन एक नर्सिंग होम (Nursing Home) में नर्स की नौकरी करने पहुंची 18 वर्षीय युवती की कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. युवती का शव शनिवार सुबह नर्सिंग होम की छत पर दीवार के सहारे सरिया में लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
दरअसल, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा में पांच दिन पहले किराए के भवन में न्यू जीवन नर्सिंग होम का संचालन शुरू हुआ था. आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती इस नर्सिंगहोम में शुक्रवार को पहले दिन नर्स की नौकरी करने गई थी. शनिवार सुबह युवती का शव अस्पताल की छत में पीछे की ओर आरसीसी पिलर की सरिया से लटका मिला. शव देख सनसनी फैल गई.
युवती की मां ने संचालक समेत तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का शक जता रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मां ने नर्सिंग होम के संचालक नूर आलम, चांद आलम व अनिल कुमार तथा एक अज्ञात युवक पर बेटी से दुष्कर्म करने और हत्या के बाद शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: 'बेटी को इंसाफ दिला दीजिए...', प्रियंका के गले लगकर रो पड़ी रेप पीड़िता की मां