UP के महराजगंज जिले (Maharajganj) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां बीते 10 महीनों के भीतर 111 शिशुओं की मौत (111 newborns die due to mysterious reasons) हो चुकी है. महराजगंज में डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बैठक में 10 माह में हुई 111 नवजात शिशुओं की मृत्यु पर चिंता जताते हुए इसके कारणों के जांच के निर्देश दिए हैं. यह टीम जानने की कोशिश करेगी कि आखिर इतने शिशुओं की मौत क्यों और कैसे हुई?
आजतक की खबर के मुताबिक राजधानी लखनऊ स्थित क्वीन मैरी अस्पताल (Queen Mary Hospital, Lucknow) में बीते दिनों की गई एक रिसर्च से पता चला है कि गर्भवती महिलाओं के दूध में कीटनाशक पाए गए. 130 शाकाहारी और मांसाहारी गर्भवती महिलाओं (vegetarian and non-vegetarian pregnant women) पर केजीएमयू के स्त्री और प्रसूति अस्पताल ने ऐसी प्रेग्नेंट महिलाओं पर स्टडी की थी.