UP Wedding Tragedy: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में बुधवार रात एक कुएं में गिरने से 13 महिलाएं और बच्चियों की मौत हो गई. हादसे की वजह से जिस घर में शादी की रस्में (ceremony) हो रही थी वहां मातम पसर गया.
जिलाधिकारी के मुताबिक, नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था जो स्लैप से ढका था, और गांव में हल्दी की रस्म के दौरान पूजा-पाठ करते हुए महिलाएं और बच्चे उसपर बैठ गए...जिसके बाद अचानक वो टूट गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया.
चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग बचाव के लिए आएं और कईयों को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन 13 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में महिलाएं और 9 बच्चियां शामिल हैं, हादसे में मारी गई बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल के बीच है.
ये भी पढ़ें: ABG Shipyard Scam: BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस के समय हुआ था घोटाला
वहीं गांव के एक युवक ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद भी समय पर एक भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. जबकि घटनास्थल से अस्पताल करीब 3 किलोमीटर दूर है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी.