UP News: शनिवार देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) पर डबल डेकर बस (double decker bus) आगे चल रहे कंटेनर (Container) से टकरा गई. यह हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं खबर है कि 41 यात्री घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 25 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
बता दें हादसे के वक्त बस में 46 सवारियां मौजूद थीं. यह स्लीपर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी. हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा इतना भीषण था कि 3 घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया और उसमें फंसे घायलों को निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें: Viral Video : प्रवचन दे रहे थे समारोह में प्रोफेसर, आया 'हार्ट अटैक'...कैमरे में कैद हुई घटना
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक टायर फटने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया तभी पीछे से आ रही स्लीपर बस उसमें जा घुसी. हादसे के समय बस ड्राइवर को नींद आ गई और उसे ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और बस ट्रक में घुस गई.
यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा, बच्चे को खंभे से बांधकर पीटा