Muzaffarnagar Teacher Viral Video: मुजफ्फरनगर के स्कूल में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल (Student Viral Video) होने के मामले में योगी सरकार ने एक्शन लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूल के मानकों को लेकर कई बिदुओं पर जवाब मांगा है. इसके साथ ही जांच पूरी होने तक स्कूल बंद कराने का आदेश दिए हैं.
बता दें कि मुजफ्फरगर (Muzaffarnagar) के एक निजी स्कूल में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. वहीं, छात्र की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में अब स्कूल टीचर का बयान सामने आया था. स्कूल की प्रिंसिपल तृप्ता त्यागी ने कहा था कि- वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है और स्कूल में हिंदू-मुस्लिम छात्र मिलकर यहां पढ़ते हैं.
यहां भी क्लिक करें: UP Teacher Viral Video: मुजफ्फरनगर में छात्र की पिटाई का मामला, टीचर बोली-मेरे ऊपर लगे आरोप...
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, स्कूल की प्रिंसिपल तृप्ता त्यागी ने कहा था- 'वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है. हमारे यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ रहते हैं. हमारे स्कूल में कई छात्र मुस्लिम हैं, उस दिन वह बच्चा अपना होम वर्क करके नहीं लाया था और बच्चे के परिजनों के तरफ से कहा गया था कि इसपर सख्ती बरतें. मैं विकलांग हूं इसलिए मैंने अन्य 2-3 छात्रों से पिटाई करवाई ताकि वह होम वर्क कर ले क्योंकि परीक्षा आने वाली है.'
वहीं, पीड़ित बच्चे के पिता ने भी बताया था कि यह कोई हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है. हालांकि पीड़ित बच्चे के पिता ने मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए शिकायत के बाद धारा 323, 504 के तहत FIR दर्ज की है.