Agra News: उत्तरप्रदेश (UP) के आगरा से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक को किडनैप के बाद बोर में भरकर जिन्दा जला दिया (After kidnapping, stuffed in a bore and burnt alive) गया. युवक की पहचान फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) के रहने वाले 20 साल के लव कुमार (20 year old Luv Kumar) के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस (UP Police) हत्या की पड़ताल कर रही है.
फतेहपुर सीकरी के चार हिस्सा में रहने वाला लव गुरुवार सुबह किरावली स्थित अपने कॉलेज के लिए निकला था. रास्ते से उसे कुछ बदमाशों ने उठा लिया. बदमाशों ने फोन करके फिरौती की मांग की थी. बदमाशों ने परिजनों को धमकी दी थी की वो पुलिस के पास न जाए. लेकिन परिवार वालों ने पुलिस में सुचना दी. इस बात की जानकारी बदमाशों को लग गई जिसके बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.