यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं में 600 में से 590 अंक हासिल कर सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 89.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं की बात करें तो इसमें शुभ्र छाबड़ा ने 500 में से 489 लाकर पहले स्थान पर रहीं हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं में 86 फीसदी लड़के और 93 फीसदी लड़कियां पास हुईं. नतीजे upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकता है. विद्यार्थी अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 12वीं में 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिनमें 83 फीसदी लड़कियां और 69 फीसदी लड़के हैं.
Atiq Ahmed Case: अतीक परिवार पर यूपी पुलिस का शिंकजा कसना जारी, क्या दुबई भाग गया अशरफ का साला?
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जारी किया. यूपी बोर्ड ने अपने 100 साल के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया है. यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई.