उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. दसवीं के बाद अब यूपी बोर्ड बारहवीं के नतीजे (UP Board 12th Results 2022) भी घोषित कर दिए गए हैं. 12वीं क्लास में 85.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस बार की बारहवीं (UP Board Class 12th Exam 2022) की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPMSP UP Board Class 12th Results 2022 Declared) चेक कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स का पता है - upresults.nic.in, upmsp.edu.in इसके साथ ही इस वेबसाइट पर भी यूपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में 85.33 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में 90.15 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है. बात टॉपर की जाए तो, फतेहपुर की दिव्यांशी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें: UP Board 10th class results: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हुए, कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप