उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam) के लिए डेटशीट (Date Sheet 2022) जारी कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. वहीं इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी.
इस साल यूपी बोर्ड में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 10 वीं के लिए लगभग 27.83 लाख और कक्षा 12 के 23.91 लाख छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. यूपी बोर्ड ने पूरा परीक्षा कार्यक्रम अपनी वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी जारी किया गया है.