उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow) के मॉडल जेल (model jail) के कैदियों (prisoners) के लिए खास व्यवस्था की गई है. वो है शिक्षा की. इस बार बोर्ड की परीक्षा का यूनिक सेंटर (unique examination centre) बना है जेल जहां 24 कैदी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा की तैयारी के लिए कैदियों को सरकार की तरफ से किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. इससे पहले डीजी जेल आनंद कुमार ने निर्देश दिया था कि बोर्ड की परीक्षा दे रहे बंदियों को सभी जरूरी किताबें दी जाएं। उन्होंने यह भी आदेश दिया था कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी बंदी से कोई काम नहीं कराया जाएगा.
एक आदमी को अच्छा बनाने में शिक्षा का अहम योगदान है. कैदियों के भावी जीवन का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरे ताकि उनके जीवन में भी खुशहाली आए. इस उम्मीद के साथ की गई ये पहल सचमुच उत्साहजनक है.