यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी. यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं.
पहले आपको सिर्फ उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर रोल नंबर लिखना होता था, लेकिन अब हर पन्ने पर रोल नंबर और कॉपी का नंबर लिखना होगा. (UPMSP issues guidelines to prevent cheating) ये निर्देश नकल को रोकने के लिए लिए गए हैं. वहीं ये भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पुरुष निरीक्षक छात्रा की तलाशी नहीं ले सकेंगे. बता दें कि यूपी में 10वीं क्लास के 31,16,458 और 12वीं क्लास के 27,50,871 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.
यहां भी क्लिक करें: Snowfall in Uttarakhand: केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत पहाड़ पर जबरदस्त बर्फबारी, चमौली का देखिए नजारा...