UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को अपना छठा बजट (Budget 2022) पेश किया. राज्य के इतिहास का ये सबसे बड़ा बजट है. 6.15 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट में किसानों (Farmers) से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगाते हैं. बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि ये बजट यूपी की 25 करोड़ जनता की जन आकांक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया. आइए जानते हैं यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट में क्या बड़ा ऐलान किए.
योगी सरकार के बजट के बड़े ऐलान
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर
बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़
बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा
वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए 95 करोड़ रुपये
कानपुर मेट्रो को 774 करोड़ रुपये
मेरठ, बहराइच और कानपुर में एटीएस सेंटर
कोविड में अनाथ हुए बच्चों को 4 हजार रुपए प्रतिमाह की मदद
सामुहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़
8 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मुहैया कराया गया
महाकुंभ की तैयारी के लिए 1100 करोड़ निर्धारित
ये भी पढ़ें-Delhi: नए LG के शपथ समारोह में नाराज हुए डॉ. हर्षवर्धन, कार्यक्रम छोड़ बाहर निकले
मेरठ में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी का ऐलान
वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 1 हजार रुपये प्रतिमाह
निराश्रित महिला पेंशनः 500 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़
मजदूरों, पटरीवालों के बच्चों के लिए छह से 12 तक पढ़ाने के लिए 300 करोड़ रुपये
3 करोड़ मजदूरों को 500 रुपये प्रति माह
किसानों के लिए 16 हजार सोलर पंप