UP Budget 2023 Reactions : उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट सदन में पेश किया. वित्त वर्ष 2023-24 का बजट प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इसके लिए कुल धन का आवंटन 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये किया गया. बजट के बाद जहां CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसकी तारीफ की और सरकार की पीठ थपथपाई, वहीं समाजवादी पार्टी (SP) चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) मुखिया मायावती (Mayawati) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
अखिलेश ने बजट को दिशाहीन बताया. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान का इसमें कोई जिक्र नहीं है. बजट से किसानों, नौजवानों और महिलाओं को निराशा मिली है. बीजेपी 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना दिखाती है लेकिन CM बताएं कि यूपी की ग्रोथ रेट क्या है. मुझे नहीं लगता कि प्रदेश 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बन पाएगा. अखिलेश ने आगे कहा, राज्य में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस नहीं बल्कि ईज ऑफ डूइंग क्राइम है. ईज ऑफ डूइंग मुकदमा है..
वहीं, BSP की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर बजट पर प्रतिक्रिया दी और कहा- यूपी सरकार द्वारा सदन में पेश किया गया बजट जनहित व जनकल्याणकारी कम और लोकसभा चुनाव स्वार्थ को देखते हुए एक बार फिर वादों का पिटारा ज्यादा है. क्या इस बजट से जनता का हित-कल्याण और भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा? कर्ज में डूबे प्रदेश को भ्रमकारी नहीं रोजगार देने वाला बजट चाहिए.
ये भी देखें- India's Union Budget Facts: अंग्रेजों ने कब शुरू किया रेल बजट, कब आया सबसे छोटा बजट! जानें रोचक किस्से