यूपी की गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने 4 साल से लापता युवक के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Wife arrested for murder) किया है. मृतक की पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति चंद्रवीर उर्फ पप्पू का शव घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफ्न कर दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने अनुसार पहले पति के सिर में गोली मारी, उसके बाद कुल्हाड़ी से एक हाथ काट दिया और फिर लाश को पहले से खोदकर रखे गए 6 फीट गहरे गड्ढे दबा दिया.
अवैध संबंध की जानकारी पर हत्या
दरअसल साल 2018 में सिहानी गेट थाना (Sihani Gate Police Station) इलाके के सिकरोड गांव के भूरे सिंह ने पप्पू के लापता होने की FIR दर्ज कराई थी. तमाम कोशिशों के बाद भी जब पुलिस को सफलता नहीं मिली, तो मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. क्राइम ब्रांच ने शक के आधार पर लापता चंद्रवीर की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया किया दोनों का 2017 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मृतक और उसके परिवार वालों को हो गई थी. जिसके बाद दोनों ने हत्या की साजिश रची.