UP Crime: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad, Uttar Pradesh) के सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा (Sub Inspector Dinesh Mishra) की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. उनसे पूछताछ जारी है. आगरा जोन के एडीजी ने बताया कि हत्या की जांच के लिए 6 टीमें का गठन किया गया है.
वहीं, इस घटना के वक्त सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा के साथ उनकी बाइक पर धीरज शर्मा नाम का शख्स भी बैठ हुआ था, जोकि अब शक के घेरे में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी में बिना खुदाई GPR तकनीक से ऐसे हो रहा है सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने किया बहिष्कार
बता दें कि दिनेश मिश्रा गुरुवार देर शाम दहेज हत्या मामले की तफ्तीश कर परिचित 30 वर्षीय धीरज शर्मा के साथ बाइक से लौट रहे थे, उसी समय दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक - पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनको दो गोली लगी थीं. एक गोली उनके शरीर को चीरकर निकल गई और दूसरी शरीर में ही रह गई. गोली लगने के बाद अधिक खून निकलने की वजह से उनकी मौत हुई.
फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी कहते हैं, "यह घटना तब हुई जब अरांव पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा चांदपुर गांव से लौट रहे थे, जहां वह दहेज के मामले में जांच के लिए गए थे.
मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं." मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा."