UP Crime News: योगी राज में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं. इसकी एक बानगी यूपी (Uttar Pradesh) के एटा (Ehta) में देखने को मिली, यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुकानदार पर हमला कर दिया और फिर फायरिंग भी की. बदमाशों की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बदमाश बेखौफ होकर दुकान के अंदर जाकर मारपीट कर रहे हैं. इस बीच बाहर खड़ा एक सदस्य बार-बार अवैध असलहे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. घटना 11 सितंबर की है, हालांकि इसका वीडियो अब सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हत्या के बाद दोनों बहनों को लटकाया गया था
सीसीटीवी फुटेज देखकर आप रह जाएंगे हैरान
यूपी के एटा शहर की करीब डेढ़ मिनट की ये सीसीटीवी फुटेज देखकर आप हैरान रह जाएंगे. तीन बदमाश लूट के इरादे से दुकान पर पहुंचते हैं. फायरिंग करते हैं, मारपीट करते हैं, लेकिन तभी एक शख्स हिम्मत दिखाता है और बदमाशों पर लाठी लेकर टूट पड़ता है. देखते ही देखते दुकानदार बदमाशों को पकड़ लेते हैं और उन्हें ढंग से सबक सिखाते हुए लूट के इरादे से आए बदमाशों को जमकर पीट देते हैं.
घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज
उधर, यूपी पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एटा के एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि इस मामले में 2 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, तीसरा आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसका इलाज चल रहा है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा.