यूपी (UP) के सीतापुर (Sitapur) का महंत बजरंग मुनि दास (Bajrang Muni Das) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को खुलेआम रेप (Rape) की धमकी दे रहा है. परेशानी ये भी है कि महंत एक मस्जिद के सामने खड़े होकर बेहद भड़काऊ बयान दे रहा है.
ये भी पढ़ें । Petrol-Diesel Prices: भारत में पेट्रोल की महंगाई दुनिया में तीसरे नंबर पर, LPG है सबसे महंगी! जानिए कैसे?
हैरानी की बात ये है कि जब महंत ये जहरीला बयान दे रहा था उस वक्त उसके ठीक पीछे तीन पुलिसकर्मी (Police) भी खामोशी की चादर ओढ़े जीप पर सवार दिखाई दे रहे हैं. उनके ठीक सामने एक इंस्पेक्टर भी खड़ा दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो दो अप्रैल का है जब सीतापुर में नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के मौके पर एक जुलूस निकाला गया था. वीडियो वायरल (Viral) होने के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है और जिला पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. सीतापुर पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
दारा सिंह को देवता बताता है मुनिदास.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास मशहूर ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस (Graham Staines) के हत्यारे दारा सिंह (Dara Singh) को देवता मानता है. दारा सिंह बजरंग दल का वो नेता है जिसने ओडिशा में ग्राहम स्टेंस की जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. आप भी सुनिए मुनिदास का पुराना बयान जो ये बताता है कि उनके मन में कितना जहर भरा है.