यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करती एक खबर आई है. जहां एक नशेड़ी पति (Pregnant Women tied to bike) ने अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक से बांधकर 200 मीटर तक (Dragged by alcoholic husband) घसीटा. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी, कि उसने पति को शराब पीने से रोका था.
घटना के बाद आरोपी पति रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिरफिरे पति ने ये हरकत तब की जब उसकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती थी और अपने पति को बुरी आदतों के लिए रोक रही थी.
यहां भी क्लिक करें: Delhi University: हंसराज कॉलेज में नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना, जानिए वजह