UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 10 साल की बच्ची की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. जब यह बच्ची मिली थी, उसके पेट पर चोट का गहरा निशान भी था.
हत्या के पीछे की भयानक कहानी सामने आई
हालांकि पुलिस की जांच में हत्या के पीछे की भयानक कहानी सामने आई है. पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची के पिता ने अपने भाई शादाब को रेप के आरोप से बचाने के लिए भाई से ही बच्ची को बेरहमी से मरवा डाला. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह पूरी घटना 3 दिसबंर की है.