UP crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 3 पुलिसकर्मियों पर 22 वर्षीय युवती का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. ये युवती नोएडा की रहनेवाली है.
ये घटना 16 सितंबर की है. आरोपियों की पहचान कांस्टेबल राकेश कुमार, होम गार्ड दिगंबर कुमार के तौर पर की गई है. वारदात में एक तीसरा व्यक्ति भी शामिल था. सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़िता का मंगेतर बुलंदशहर से उससे मिलने आया था और दोनों साईं उपवन के जंगल में घूमने गए थे. साईं उपवन हिंडन नदी मेट्रो स्टेशन के नजदीक है.
पीड़ित लड़की के मुताबिक, पुलिस वाहन में आए तीन लोगों ने उसके मंगेतर को थप्पड़ मारा और उन्हें जाने देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की.
पीड़िता ने एफआईआर में कहा है कि “दोपहर के करीब 12 बजे थे जब तीन लोग पीआरवी पर आए और हमें धमकाने लगे. उन्होंने मेरे मंगेतर को थप्पड़ मारा और उनमें से एक ने हमें जाने देने के लिए ₹10,000 की मांग की. हमने उनसे हाथ जोड़कर अनुरोध किया और उनके पैर भी छुए लेकिन वे नहीं हटे. बाद में, राकेश कुमार ने बुरा व्यवहार किया और मुझे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया. तीसरे आदमी ने भी ₹5.5 लाख की मांग की... हमें वहां तीन घंटे तक रोका गया, इस दौरान संदिग्धों ने मुझे बार-बार गलत तरीके से छुआ...'',
घटना के बाद भी संदिग्धों ने उसे फोन पर परेशान करना जारी रखा और उसके घर भी आए. परेशान होकर पीड़िता ने आपत नंबर पर फोन किया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने शुरू में कई दिनों तक घटना की रिपोर्ट नहीं की, लेकिन बाद में जब संदिग्धों ने उसे परेशान करना जारी रखा तो उसने पुलिस आपातकालीन नंबर डायल किया.
Manipur violence: मणिपुर में जारी हिंसा के पीछे विदेशी साजिश- NIA