यूपी के डिप्टी CM और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) लगाातर स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. गुरुवार को वे उन्नाव के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टर्स की कार्यशैली और जन स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पड़ताल की. इसके बाद एक डॉक्टर के बारे में पूछने पर पता चला कि वो टीम के साथ फील्ड में गए हुए हैं. ये पता चलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की लाइव लोकेशन मंगवाने को कहा.
ये भी पढ़ें| Sonia Gandhi कोविड पॉजिटिव, खबर मिलते ही प्रियंका लखनऊ से दिल्ली लौटीं
इसके बाद मरीजों के बीच में से घूमते हुए डिप्टी सीएम ने CHC में लगे वाटर कूलर को खुद से चेक करके देखा. पीने का पानी नहीं होने की वजह से फटकार लगाते हुए तुरंत सही करने को कहा.