Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को बाराबंकी (barabanki) पहुंचे. यहां उन्होंने कुर्सी विधानसभा (UP elections) में एक रैली को संबोधित किया. हालांकि इससे पहले वहां एक अजीब वाक्या हुआ. यहां सरकार से नाराज किसानों ने रैली से करीब 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों जानवरों (hundreds of animals) को छोड़ दिया. इससे यहां अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया (social media) पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है. किसानों का कहना है कि सीएम को भी पता चलना चाहिए आवारा जानवरों से हमें कितनी समस्या होती है. वहीं दूसरी तरफ सीएम की सभा को लेकर हरकत में आए प्रशासन ने बांस-बल्ली लगाकर आवारा जानवरों को रैली में आने से रोका, और किसानों को समझाकर उन्हें शांत कराया. बताया जा रहा है कि जानवरों की वजह से ही सीएम के कार्यक्रम में देरी भी हुई. यहां उन्हें 4 बजे पहुंचना था, लेकिन वो यहां शाम 5 बजे के बाद पहुंचे.
बता दें कि इस समय प्रदेश में आवारा छुट्टा जानवर बड़ी परेशानी का सबब हैं. इसके चलते सड़कों पर जगह-जगह आवारा छुट्टे जानवरों का झुंड देखने को मिलता है. सबसे ज्यादा इन जानवरों से किसान परेशान हैं. ये बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें लगातार बर्बाद कर रहे हैं.