UP Electricity bill: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के बिजली बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाने की तैयारी कर ली है. इस योजना से करीब 45 करोड़ रुपए की सुधार वसूली की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में बकाएदारों की संख्या में भी कमी होगी. लोग काफी समय से इस योजना का इंतजार कर रहे थे. बता दें राज्य में कुल 3 करोड़ 52 लाख बिजली उपभोक्ता हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली बकायेदारों को तत्काल समाधान देने के आदेश दिए हैं. बता दें इससे उपभोक्ताओं (up power consumers) के बिजली बिल पर ब्याज माफ कर दिए जाएंगे. मालूम हो कि प्रदेश में मई 2023 तक 45028 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. जिसमे 19122 करोड़ रुपए सिर्फ घरेलु उपभोक्ताओ हैं वहीं 3337 करोड़ रुपए किसानों और 2874 करोड़ वाणिज्यिक दुकानदारों के बकाया हैं.
बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. जिसके अप्रैल 2023 से शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन इस योजना को शुरू नहीं किया जा सका. किसानों के बिल बकाया होने के पीछे इसे भी कारण माना जा रहा है. स्थितियों को देखते हुए इसलिए सरकार ने उपभोक्ताओं को एकमुश्त राहत योजना देने के आदेश दिए हैं.