UP में बिजलीकर्मियों की हड़ताल से प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. लखनऊ, कानपुर, आगरा, देवरिया, अमेठी समेत कई जिलों में बत्ती घंटों गुल रही. बिजली संकट की वजह से छोटे उद्योग और कारखानों में काम बाधित रहा.
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: STF ने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया, शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप
हड़ताली कर्मचारियों ने दावा किया है कि 200-200 मेगावॉट क्षमता की ओबरा ताप बिजली घर ठप हो गया है. विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बिजली कर्मचारियों का कहना है कि अगले आदेश तक उनका धरना जारी रहेगा. वहीं ऊर्जा मंत्री ने हड़तालकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कार्रवाई होगी.