UP Electricity New Rate: योगी सरकार ने बिजली पर दी 'राहत', बूझो तो जानें...

Updated : Jul 26, 2022 12:52
|
Editorji News Desk

UP Electricity Bills: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने बिजली ( Electricity) के दामों में कटौती की है. सरकार द्वारा जारी नई दरों के मुताबिक अभी तक जो 7 रुपये प्रति यूनिट से चार्ज लगता था उसे बदल कर 6.50 रुपये कर दिया गया है. यानी प्रति यूनिट 50 पैसे की कटौती की गई. हालांकि यह 500 यूनिट के ऊपर के लिए लागू है. इससे नीचे के लिए यूनिट स्लैब में कोई कटौती नहीं की गई. जो पहले चार्ज लगता था, वहीं अब लगेगा. हालांकि स्लैब में बदलाव कर दिया गया. अब ऐसे में सरकार की ये राहत आम लोगों को कितना फायदा पहुंचाएगी ये देखने की बात है. तो आइए जानते हैं यूपी सरकार ने लोगों को बिजली के बिल में कितनी राहत दी है.

ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने दिखाया Shivpal-Rajbhar को आईना- जहां इज्जत मिले, चले जाओ

शहरी क्षेत्र में नई दरें लागू होने पर 0-100 के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट लगेगा. यहां आपको बता दें कि पहले भी 0-150 यूनिट तक के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लगता था. नए दर के मुताबिक अब 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6 रुपये लगेंगे, पहले भी इस रेंज के लिए इतने ही पैसे लगते थे. वहीं 300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं.

वहीं शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा. ये दरें पहले भी चार्ज किया जा रहा था.

इसी तरह, ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 5.00 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा, जबकि, ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट में बिजली दी जाएगी. 

Uttar PradeshYogi governmentUP NewsElectricity billelectricity department

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?