UP Fire Incident: मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की झुलसकर मौत

Updated : May 10, 2023 21:57
|
PTI

UP Fire Incident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां एक मकान में भीषण आग (Fire) लग गई, जिसमें झुलसकर 5 लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि हादसे में झुलसे तीन और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीएम ने घटना के बारे में क्या बताया?

डीएम रमेश रंजन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान गई है और अस्पताल में जिन 3 लोगों का इलाज चल रहा है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. हालांकि, आग किस वजह से लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई. वहीं हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.

कुशीनगर के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने घटना के बारे में डिटेल जानकारी देते हुए बताया कि माघी मठिया गांव के एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए. उन्होंने बताया कि मरने वालों में शेर मोहम्मद की पत्नी और उसके चार बच्चे शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है और मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़ा है. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य दोपहर में एक कमरे में सो रहे थे. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर में हुए आग से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी करने के निर्देश दिए.

Fire Break Out

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?