UP Flood: यमुना (Yamuna) के बाद गाजियाबाद (Ghaziabad) में हिंडन नदी (Hindon River) उफान पर है जिससे आसपास के रिहाइशी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालात ये हैं कि सिटी फॉरेस्ट और अटौर गांव में 5-5 फुट तक नदी का पानी घुस गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन (NDRF Rescue Operation) शुरू कर दिया है और अब तक एनडीआरएफ के जवानों ने 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बात करें अगर फर्रुखनगर इलाके की तो यहां एकाएक पानी घुस गया और लोगों ने छत पर जाकर अपनी जान बचायी.
बताया जा रहा है कि हिंडन का पानी गांव करहेड़ा के चार रिहायशी इलाकों में घुस गया है और 175 एकड़ में फैला हुआ सिटी फॉरेस्ट बंद कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने हिंडन से दूर रहने की लोगों को हिदायत दी है.
ISRO Sun mission: सिर्फ इतने खर्च में सूर्य तक पहुंचेगा भारत, ISRO ने बताई लागत