Uttar Pradesh Free Bus service : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) बुजुर्ग महिलाओं (Elderly women) को बड़ा तोहफा देने जा रही है. प्रदेश में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बसों में मुफ्त यात्रा (UP Free bus service) कर सकेंगी. BJP के संकल्प पत्र में इसबात का जिक्र किया गया था और सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
खबर है कि इस योजना में तकरीबन 264 करोड रुपए का सालाना खर्च आएगा. उत्तर प्रदेश के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, उसी आधार पर इस योजना को शुरू किया जाएगा. बुजुर्ग महिलाओं को महीने में सिर्फ 99 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद महिलाएं पूरे महीने कहीं भी सफर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: फ्री बस सेवा के लिए लड़की बनकर कर रहा था यात्रा, कंडक्टर ने उतरवाया मास्क तो खुली पोल
बता दें अगर उत्तर प्रदेश सरकार यह वादा पूरा करती है, तो दिल्ली और राजस्थान के बाद UP तीसरा ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां पर रोडवेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price : हाय रे महंगाई ! गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने बताया दिल और जेब का हाल