Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक शादी का घर अचानक मातम में बदल गया. यहां गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Blast) से 4 महिलाओं की दर्दनाक (4 women died) मौत हो गई. घटना शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में शनिवार को हुई, जहां शादी के एक दिन पहले मंडप कार्यक्रम के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें पूर्व प्रधान समेत चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शाहजहांपुर में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है.
जानकारी के मुताबिक विक्रमपुर गांव के एक घर में रविवार को बेटी की शादी थी. ऐसे में शादी से एक दिन पहले शनिवार को मंडप कार्यक्रम के दौरान महिलाएं खाना बनाने का काम कर रही थी. इस दौरान अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ और फिर जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर 4 महिलाओं की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: उमेश कोल्हे मर्डर का मास्टरमाइंड इरफान खान गिरफ्तार