UP Government Job: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार (CM Adityanath Yogi) प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों (aided secondary schools) में लिपिकों (clerks) की बंपर भर्ती करने वाली है. स्कूलों में क्लर्को के 1621 खाली पद हैं. शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने सभी 18 मंडलों से खाली पदों की जानकारी सरकार को भेज दी है. लगभग 13 साल बाद इन स्कूलों में बाबुओं की भर्ती होगी.
भर्तियां PET के जरिए शुरू की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में 19 सितंबर तक विज्ञापन जारी की जाएगी, जिसके बाद आवेदक अभ्यर्थियों की मेरिट सूची पीईटी के आधार पर तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Employment news: सीएम योगी को अधिकारी बताएंगे कितनों को दी नौकरी, 'मिशन रोजगार' को मिलेगी गति
वहीं उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में करीब 400 पद (UP Government College Assistant Professor Bharti 2022) भरे जाएंगे. ये पद असिस्टेंट प्रोफेसर के होंगे. UP लोक सेवा आयोग (UP Sarkari Naukir) द्वारा ये भर्ती की जाएगी. बता दें कि यूपी में 172 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हैं. 172 डिग्री कॉलेजों में से 104 कॉलेज ऐसे हैं जिनमें प्रिंसिपल भी नहीं हैं.
UP लोक सेवा आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा आरक्षण की स्थिति को साफ करने के बाद ही इस प्रॉसेस को आगे बढ़ाया जा सकता है. रिजर्वेशन कंडीशंस साफ होने के बाद आयोग इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करेगा.