उत्तर प्रदेश (UP Madarsa Survey) में करीब 800 मदरसे नियमों के विपरीत पाए गए हैं जिसका खुलासा मदरसों को लेकर किए जा रहे सर्वे में सामने आया. दैनिक भास्कर के मुताबिक 20 जिलों से सामने आई रिपोर्ट में ये भी नहीं पता चल सका कि इन मदरसों को फंडिंग कहां से हो रही है जबकि कई मदरसे तो बिना भवन के चलाए जा रहे हैं. मुरादाबाद में सबसे अधिक 175 मदरसे तय मानकों के विपरीत संचालित किए जा हैं. गौरतलब है कि अगस्त से सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे शुरू हुआ था.
ये भी देखें । Weather Update: आज भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों को किया अलर्ट
गोरखपुर में कुल 142, गाजियाबाद (Ghaziabad) प्रशासन द्वारा की गई जांच में 139, अयोध्या (Ayodhya) में 55 मदरसे, प्रयागराज (Prayagraj) में 78 और बाराबंकी में 102 मदरसे ऐसे मिले हैं जो मानकों के विरपीत पाए गए हैं. ये सर्वे 11 बिदुओं पर किया जा रहा है. यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद ने कहा कि 15 नवंबर तक हर जिले की रिपोर्ट आएगी. हम इस पर काम कर रहे हैं कि कितने मदरसे, यूपी मदरसा बोर्ड से जुड़े हैं. बकौल, इफ्तिखार ये किसी तरह की जांच नहीं केवल सर्वे है.