यूपी की योगी सरकार (UP Government) एक फिर मांस बिक्री को लेकर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. खबर है कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू होने से पहले खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय, जिला और पुलिस प्रशासन इसे सुनिश्चित करने के लिए मांस व्यापारियों से संपर्क कर रहा है. बताते चले कि शिव भक्तों की आस्था से जुड़ी कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी और एक महीने तक चलेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कांवड़ यात्रियों द्वारा ली जाने वाली सड़कों को साफ करें और उन स्थानों पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के अलावा, लाइट और सफाई के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करें. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए राज्य भर में सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं."
बता दें कि कोविड-19 की वजह से दो साल तक बंद रही कांवड़ यात्रा अब फिर से शुरू होने जा रही है. यूपी सरकार सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के साथ ही यात्रा के लिए निर्धारित मार्गों पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने को कदम उठा रही है. मालूम हो कि सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त हरिद्वार में गंगा नदी से जल लाने के लिए जाते हैं, जिसे वे अपने घरों या आसपास के मंदिरों में सोमवारी या फिर शिवरात्रि के दिन चढ़ाने हैं.
ये भी पढ़ें: Evening News Brief: श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर से मिले करोड़ों रुपये कैश, अमीरों की लिस्ट से अंबानी OUT