Mansoori's wedding: शामली (Shamli) के कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) के शादी का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 7 नवंबर को अजीम मंसूरी का निकाह होगा. काफी मशक्कत के बाद हापुड़ की रहने वाली अजीम मंसूरी के हाइट की लड़की मिल गयी जिससे अजीम मंसूरी का रिश्ता तय हो गया है. अजीम मंसूरी पिछले कई सालों से शादी के लिए थाने के चक्कर काट रहे थे और कैराना कोतवाल से शादी की गुहार लगा रहे थे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होनेवाला है क्योंकि 7 नवंबर 2022 को अजीम मंसूरी शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जनाब अपनी शादी में पीएम मोदी और सीएम योगी को भी न्यौता दे रहे हैं..साथ ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, बॉबी देओल को बुलाने की भी बात कर रहे हैं.
UP News: 'रिवॉल्वर रानी' बनकर फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
अजीम मंसूरी अपनी शेरवानी का नाप देने के लिए शामली के एक टेलर के पास पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी शेरवानी का नाप दिया और फिर एक अच्छी सी शेरवानी बनवाने के लिए टेलर से कहा कि 7 नवंबर को मेरी शादी है और मेरी अच्छी सी शेरवानी बना दीजिए. अजीम मंसूरी और कपड़े लेने के लिए भी एक शोरूम में गए जहां पर उन्होंने अपने लिए कपड़े भी खरीदें. अजीम मंसूरी का कहना है कि मुलायम सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे मैंने घर वालों को कहा था कि मुझे वहां पर ले चलो लेकिन कोई मुझे वहां पर लेकर नहीं गया.