UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. राज्य के बांदा (Banda) जिले में एक ही परिवार में तीन बच्चों की अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदा में चार भाई-बहनों को एक जहरीले कीड़े ने काट लिया था. इस दर्दनाक घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची फिलहाल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. हाालंकि प्रशासन मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं.
दो बच्ची और एक बेटे की मौत
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ज्योति नगर इलाके का है. यहां रहने वाले कामता राजपूत ट्रैक्टर चलाने का काम करते हैं. रविवार रात उनकी तीन बेटियां और एक बेटा घर के कमरे में सो रहे थे. उसी दौरान किसी जहरीले कीड़े ने चारों बच्चों को काट लिया. इन बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दो बच्ची और एक बेटे की मौत हो गई.