यूपी के गाजियाबाद में 33 फीसदी पीने का सप्लाई वाला (Water samples) पानी दूषित है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने भी माना है कि 33 फीसदी नमूने टेस्ट में फेल हो गए. जानकारी के मुताबिक 359 अलग अलग जगहों से ये नमूने लिए गए थे. इनमें स्कूल (schools) , सोसाइटी (residential societies), होटल (hotels) और व्यावसायिक प्रतिष्ठान (commercial complexes) शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया और पानी के नमूने एकत्र करके जांच के लिए भेजे थे. इनमें से 121 नमूने फेल पाए गए. कई इलाकों का पानी सेहत के लिए खतरनाक पाया गया. पानी का रंग काला और पीला भी मिला है. रिपोर्ट में पाया गया है कि कई इलाकों में सीवर के पानी की सप्लाई भी नलों में हो रही है। विभाग का मानना है कि सीवर की लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी की पाइप लाइन के साथ जुड़ने से ऐसा हो रहा है.
Nagpur: नाबालिग लड़की ने पहले बच्ची को दिया जन्म, फिर गला दबा कर मार डाला...क्या है मामला?
स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम, जीडीए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर संबंधित मामले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराने का अनुरोध किया है.