यूपी (UP) के बांदा (Banda) जिले में गुरुवार तड़के पपरेंदा-तिंदवारी रोड पर एक बोलेरो और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर (Bolero and Scorpio Collision) हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 5 बजे चित्रकूट (Chitrakoot) के राजापुर से शादी समारोह में शामिल होकर लोग पैलानी थाना के निवाइच वापस जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार बोलेरो की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है. वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें: UP Board Exams 2023: आज से 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम शुरू, पहली बार अटैच मिलेंगी आंसर शीट
उधर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दुर्घटना में घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.