यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार (High Speed Car) अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे के टकरा गई. हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी दुख जताया है.
इसे भी पढ़ें: Kamal Kishor Mishra: 'रोमांस करते रंगे हाथों पकड़ा तो चढ़ा दी कार', फिल्म प्रोड्यूसर पर पत्नी का आरोप
जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए लोग प्रयागराज के शिवगढ़ सोरांव इलाके के रहने वाले थे. ये सभी विंध्याचल (Vindhyachal) दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन सुबह करीब साढ़े 6 बजे कार बिजली के पोल से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार में करीब 10 लोग सवार थे.
इसे भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में बाइक सवार चार युवकों को रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती में कराया है. फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस हादसे पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.