उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे (road accident) में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है. मरने वालों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं व एक बच्चा शामिल है. ये सभी लोग हरदोई के संडीला इलाके के रहने वाले थे और फिलहाल नोएडा के सदकपुर इलाके में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए हरदोई आए थे, और यहां से वापस नोएडा जाते समय हादसा हुआ. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. पुलिस को आशंका है कि झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है. तेज रफ्तार से चल रही वैगन आर गाड़ी आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. यह टक्कर इतनी तेज थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देखिए: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद नागराजू मर्डर पर ओवैसी बोले- हत्या इस्लाम के अनुसार सबसे खराब अपराध