UP News: माफिया अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर अब 76 बेघरों को आशियाना मिल गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इन्हें घरों की चाबी सौंपी. अपना घर का सपना पूरा होते देख सभी लाभार्थियों के चेहरे खुशी देखने लायक थी. चाबी मिलने से खुश लोगों ने कहा योगी हैं तो डर कैसा, माफिया तो मिट्टी में मिल गए और हम गरीबों को हमारा घर योगी सरकार ने दे दिया है. सभी फ्लैट प्रयागराज इलाके में बनाए गए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने लूकरगंज में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से वापस ली गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी 76 मालिकों को सौंप दी। इस तरह से 76 गरीबों को उनके सपनों का घर मिल गया। मुख्यमंत्री योगी ने दो साल पहले प्रयागराज के लूकरगंज में इन फ्लैटों का निर्माण का शुभारंभ भी किया था। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच गए थे. इसके बाद योगी अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बनाए गए पीएम आवास को देखने पहुंचे. आवासों का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने पौधारोपण किया.
CM योगी ने भी 768 करोड़ रुपये के 226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. फ्लैट देखने गए योगी ने बच्चों को चाकलेट भी दी. डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी इस दौरान मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में 2025 में होने वाला कुंभ भव्य-दिव्य होगा. वह आगे बोले, 768 करोड़ की परियोजनाओं के साथ आज कुख्यात माफियाओं से मुक्त करवाकर गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं. माना कि ये 76 घर हैं, लेकिन इसके पीछे एक भाव है कि वे माफियाओं से छुटकारा पा रहे हैं.
योगी ने कहा, प्रयागराज एक प्राचीन शहर है। न्याय और शिक्षा की धरती रही है. आज प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों से अनुरोध करता हूं कि वे भी ऐसे ही माफियाओं से अधिग्रहित जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने का काम करें.