UP News: घर के दरवाजे पर पड़ा ये है 8 फीट का मगरमच्छ (Crocodile)..उम्र करीब डेढ़ साल...इसने देर रात घर में एंट्री ली थी. यूपी (UP) के इटावा (Etawah) के जैतिया गांव में रहनेवाले हरिनाम सिंह ( Harinam singh) का परिवार उस वक्त घर पर सो रहा था. अचानक घर में मगरमच्छ को देख कर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे. हल्ला सुनकर गांव के लोग जुट गए, पुलिस को जानकारी दी गई और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को एक कमरे में बंद किया गया, लोग जागते रहे और परिवार के सदस्य पड़ोसी के घर जाकर शरण ली. परिवार के मुताबिक मगरमच्छ पहले बकरियों के पास गया, उसके बाद वह घर के अंदर आ गया.
Gujarat Bridge Collapse: पुल हादसे में करीब 150 लोगों की मौत, पीएम मोदी जा सकते हैं मोरबी
सुबह होने पर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. मगरमच्छ को वन विभाग एवं वाइल्डलाइफ की टीम के सुपुर्द कर दिया गया. रेस्क्यू करने वाले डॉ. आशीष त्रिपाठी के मुताबिक यह जुवेनाइल मगरमच्छ है. गांव वाले बहुत भयभीत थे. यह मगरमच्छ बहुत ही हमलावर और आक्रामक स्वभाव का था. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. वन विभाग का कहना है कि भोगनीपुर नहर से यह भोजन की तलाश में गांव में घुस आया था. इसको यमुना या चंबल के प्राकृतिक वास में छोड़ दिया जाएगा.