वाराणसी में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वाराणसी के सुरही गांव में अर्टिगा कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत का समाचार है.
वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी और ये भीषण हादसा हुआ. सभी मृतक ग्राम मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं जो वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे और वापस घर लौटते हुए इस हादसे का शिकार हो गए.
सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. सोशल मीडिया पर योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
एक चार साल का बच्चा भी इस हादसे का शिकार हुआ जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे.
Sikkim Cloud Burst : सिक्किम में बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता; बादल फटने से भयंकर तबाही