उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक एसयूवी (SUV) सवार शख्स ने ई रिक्शा चालक (E Rickshaw Driver) को टक्कर मार दी. फिर उसे कार की खिड़की से लटकाकर दूर तक घसीटा. इसके बाद कार सवार ने रिक्शा चालक को सड़क किनारे फेंक दिया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरा मामला स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच का बताया जा रहा है. पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: पति को छोड़ लिव-इन में रह रही महिला को प्रेमी ने जिंदा जलाया, हुई मौत
पुलिस के मुताबिक मृतक रिक्शा चालक कैसरबाग का रहने वाला था. पूरा मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है, जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.