यूपी (up) के कन्नौज (Kannauj) में गुरसहायगंज के (Gursahaiganj) पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर (PWD Guest House Complex) में झाड़ियों में एक बच्ची खून से लथपथ मिली. 10 साल की इस बच्ची (girl) का चेहरा खून से लथपथ था और उसके चेहरे पर चोट के कई निशान थे. बच्ची के पैरों से भी खून बह रहा था. बच्ची को कानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Kanpur Medical College Hospital) रेफर कर दिया गया है. बच्ची के साथ रेप की आशंका जताई गयी है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कस्बे की 10 वर्षीय बच्ची गुल्लक खरीदने घर से निकली थी. शाम में वह पीडब्लूडी गेस्ट हाउस कैंपस में झाड़ियों में पड़ी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस आने में देरी हो रही थी इसलिए वो बच्ची को अपनी गोद में उठा कर ऑटो से नर्सिंग होम पहुंचे. उसके सिर और दूसरे हिस्से में चोट लगी है जिसको देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल बच्ची को सबसे पहले पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर में बकरी चरा रहे कुछ बच्चों ने देखा. उनलोगों ने ही चौकीदार को भी बताया जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.