Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. सीएम योगी के हेलिकॉप्टर (Helicopter) की वाराणसी (Varanasi) में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के पक्षी से टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई है. हालांकि इस हादसे में योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सीएम योगी गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की. जिसके बाद वो वापस राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में उनका होलिकॉप्टर एक पक्षी से टकरा गया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में सीएम के हेलिकॉप्टर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इसके बाद सीएम योगी कुछ देर के लिए वाराणसी के सर्किट हाउस में ठहरे. फिर स्टेट प्लेन के जरिए वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: G-7 Summit में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे PM MODI, पारंपरिक बैंड से हुआ स्वागत