प्रयागराज (Paryagraj) हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद (Mohammad Javed) के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद अब कानपूर (kanpur) के मुख्य आरोपी के घर पर भी बुलडोडर चलाने की तैयारी है. कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी की पत्नी सहीदा जफर के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस में जफर हयात हाशमी की पत्नी सहीदा से 30 जून तक जवाब मांगा गया है. नोटिस के मुताबिक उनसे पूछा गया है कि नक्शे के खिलाफ मकान बनाने पर उसे क्यों ना ध्वस्त कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: 3 दिन में 800 कार्यकर्ताओं की हिरासत पर भड़के सुरजेवाला, बोले-सब याद रखा जाएगा
नोटिस में कानपुर विकास प्राधिकरण ने कहा है कि 14 जून को सूचना मिली है कि आपने काकादेव इलाके के हितकारी नगर में बिना स्वीकृति के अवैध रूप से मकान का निर्माण किया है. नोटिस में यह बात भी कही गई है कि करीब 200 वर्ग गज के क्षेत्रफल में दोमंजिला मकान में हॉस्टल का संचालन भी किया जा रहा है. नोटिक के मुताबिक शाहिदा को 30 जून की दोपहर 12 बजे तक केडीए दफ्तर में हाजिर होकर लिखित में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.
हालांकि शाहीदा को खुद हाजिर होकर या आपने किसी प्रतिनिधि को भाजकर जवाब दाखिल करने की छूट दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि बिना स्वीकृति के निर्माण किए जाने पर 50 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है. इसके अलावा, जरूरी होने पर 2500 रुपए रोजाना के हिसाब से भी फाइन किया जा सकता है.
बता दें कि कानपुर में बीते शुक्रवार को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. इसमें जफर हयात हाशमी पर पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया है