अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें उनके अपने ही बढ़ा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी भी तेज हुई है. इस कड़ी में सबसे पहले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव को एसी कमरों से निकलने की सलाह दी थी. अब राजभर की सलाह के बाद रामपुर से सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) ने भी राजभर का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें: Mohammed Zubair को 'Supreme' राहत, शाम 6 बजे से पहले रिहा करने के आदेश
अब्दुल्लाह आजम ने दी सफाई
मंगलवार रात प्रयागराज पहुंचे आजम खान ने कहा कि कभी धूप में वे खड़े दिखेंगे तो मैं कुछ बोलूंगा. हालांकि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव के लिए नहीं बल्कि राजभर के लिए धूप में खड़े होने वाली बात कही थी.
ये भी पढ़ें: UP Minister: योगी सरकार से नाराज हुए कई मंत्री, जानिए वो चेहरे जिनकी नाराजगी बन रही सुर्खियां
आजम खान ने प्रयागराज में दिया बयान
दरअसल सपा विधायक अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे थे. लेकिन उनके यहां पहुंचने की खबर किसी भी सपा कार्यकर्ता को नहीं थी. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रमुख को एसी कमरों से बाहर आकर सड़क पर जनता के मुद्दों को उठाने की सलाह दी थी
ओम प्रकाश राजभर ने भी साधा निशाना
उधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर राजनीतिक रूप से जिंदा हैं. जब भी मुसलमानों पर हमला होता है तो वह चुप हो जाते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या राजभर अखिलेश से गठबंधन तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाएंगे?