UP News: यूपी के मिर्जापुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन लूट लिए और लूट का विरोध कर रहे गार्ड को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. इस गोलीबारी में तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी है जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि चार बदमाश दो बाइट पर सवार होकर आए थे और फिल्मी अंदाज में हथियार लहराते हुए 22 लाख लूट लिए. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
जानकारों के मुताबिक कर्मचारी जब कैश से भरा बॉक्स बैंक से लाकर वैन में रख रहे थे इसी दौरान बदमाश पहुंचे. इन लोगों ने हेलमेट लगा रखा था. इनमें से बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को गार्ड ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद उसने गोली चला दी. गोलीबारी को देखते हुए वैन का चालक बचने की कोशिश करता हुआ दिखा. घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
Monu Manesar Detained: नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया