UP News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) को कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है. मुरादाबाद की MP/MLA कोर्ट ने उन्हें साल 2008 के एक केस में दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इस मामले में आजम खान और उनके बेटे को 2-2 साल जेल की सजा सुनाई है. अगर अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाती है तो स्वार सीट पर दोबारा उपचुनाव कराए जाएंगे.
दरअसल 29 जनवरी 2008 में छजलैट पुलिस (Chhajlat Police) ने आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था. इस दौरान गुस्से में आजम खान सड़क पर बैठ गए थे. आजम खान और उनके साथियों पर सड़क जाम करने, सरकारी कार्य में बाधा (hindrance in government work) डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप लगे थे.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Politics News: आजम खान-अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जानें क्या है पूरा मामला?