UP School Uniform Guidelines : उत्तर प्रदेश (UP) में बाल संरक्षण आयोग (child protection commission) ने छात्रों को लेकर एक बड़ा निर्देश जारी किया है. निर्देश के मुताबिक अब छात्र स्कूल यूनिफॉर्म (School Uniform) में सार्वजनिक जगह जैसे पार्क, मॉल और रेस्टोरेंट (restaurant)में नहीं जा सकेंगे. इसको लेकर बाल संरक्षण आयोग ने यूपी के सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि मॉल, पार्क (park) और रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर यूनिफार्म पहने छात्रों (students)के जाने पर रोक लगाई जाए.
इसे भी पढ़ें: Hardoi News: क्लास में छात्र से हाथ दबवा रही थी टीचर, वीडियो viral होने के बाद निलंबित
बाल संरक्षण आयोग ने अपने फैसले में कहा है कि विद्यालय के समय छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म में सार्वजनिक स्थान (public place) पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. आयोग के सदस्य ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि कुछ छात्र-छात्राएं स्कूल बंक करके बाहर निकल जाते हैं और पार्क, मॉल (mall) और रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर समय बिताते हैं. ऐसे में कई बार अप्रिय घटनाएं भी घट जाती हैं. आयोग ने छात्र-छात्राओं के सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश पर प्रतिबंध को सुनिश्चित करने को कहा है.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: